नई दिल्ली, मार्च 12 -- रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम ने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में अजेय रहते हुए खिताब पर कब्जा जमाया। भारत ने फाइनल में न्यूजीलैंड को चार विकेट से हराया। पाकिस्तान टूर्नामेंट का मेजबान था लेकिन भारत ने हाइब्रिड मॉडल के तहत अपने सभी मैच दुबई में खेले। पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर बासित अली ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की अपनी पसंदीदा प्लेइंग इलेवन चुनी है। उनकी टीम में एक भी पाकिस्तानी खिलाड़ी नहीं हैं। बासित ने 6 भारतीय, चार न्यूजीलैंड और एक अफगानिस्तान के खिलाड़ी को जगह दी है। उन्होंने रोहित को अपनी टीम का कप्तान बनाया है। बासित ने इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) को आइना दिखाया है। दरअसल, आईसीसी ने चैंपियंस ट्रॉफी की 'टीम ऑफ द टूर्नामेंट' का कप्तान रोहित को नहीं बल्कि मिचेल सैंटनर को बनाया था।'नंबर 3 पर सिर्फ ए...