नई दिल्ली, मई 19 -- भारत के स्वदेशी आकाशतीर सिस्टम और अपग्रेडेड L-70 एयर डिफेंस गन्स के कमाल कर दिखाया। इन हथियारों ने 9-10 मई को पाकिस्तान के सबसे घातक हवाई हमले के दौरान मिसाइलों और ड्रोन्स को रोकने में अहम भूमिका निभाई। L-70 एयर डिफेंस गन ऑपरेटर ने इस अपग्रेडेड एयर डिफेंस सिस्टम की क्षमता के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा, 'यह गन सिस्टम बहुत प्रभावशाली है। हमने दिखा दिया कि हमारे पास भी ऐसा सिस्टम है जो किसी भी टारगेट को नेस्तनाबूद कर सकता है। यह लंबी दूरी से टारगेट को ट्रैक कर सकता है और उन पर लॉक कर सकता है। जैसे ही वो रेंज में आते हैं, तुरंत फायरिंग एक्शन लिया जाता है।' यह भी पढ़ें- भारत-पाक संघर्ष में नहीं दिखा परमाणु हमले का सिग्नल, विदेश सचिव ने क्या बताया यह भी पढ़ें- 'उनके परिवार का सदस्य PAK में करता है फंडिंग', प्रोफेसर अल...