रामपुर, मई 20 -- पाकिस्तान के सिंध प्रांत में लश्कर-ए-तैयबा के एक टॉप आतंकी सैफुल्लाह खालिद की मौत हो गई। उसके जनाजे में ठीक वैसा ही नजारा दिखा है, जिसकी पाकिस्तान से उम्मीद थी। सैफुल्लाह के शव को पाकिस्तानी झंडे से ढका गया। पाकिस्तान द्वारा दहशतगर्द को राजकीय सम्मान दिए जाने को रामपुर के सीआरपीएफ से रिटायर्ड कर्मचारियों-अधिकारियों ने पाक की नापाक हरकत बताया है। उन्होंने कहा है कि भारत को इस पर विरोध दर्ज कराना चाहिए। इससे हम सबकी भावनाएं आहत हुई हैं। बता दें कि रविवार को अज्ञात बंदूकधारियों ने ताबड़तोड़ गोलियां मारकर सैफुल्लाह की हत्या कर दी थी। वह लश्कर के नेपाल मॉड्यूल का इंचार्ज था। पाकिस्तान में रहकर लश्कर के लिए रिक्रूटमेंट का काम देख रहा था यानी आतंकियों की भर्ती कर रहा था। जो 2008 में हुए सीआरपीएफ हमले का साजिशकर्ता भी था। उसका शव स...