मैनपुरी, अप्रैल 29 -- पहलगाम हमले के बाद शहर में जगह-जगह विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं। मंगलवार को बजाजा बाजार में सड़क पर जगह-जगह पाकिस्तानी झंडे बना दिए गए। इस दौरान लोग नारेबाजी कर रहे थे और कार्रवाई की मांग की जा रही थी। इसी समय एक मुस्लिम युवक वहां से पाकिस्तानी झंडे को फलांग कर निकला तो भीड़ ने उस पर झंडे के ऊपर से निकलने का दवाब बनाया। इसी बात को लेकर विवाद हो गया। पुलिस मौके पर पहुंची और मामला शांत करवाया। माहौल और न बिगड़े इसलिए पुलिस तैनात कर दी गई है। मंगलवार दोपहर बाद बजाजा बाजार स्थित सड़क पर पाकिस्तानी झंडे लगा दिए। पाकिस्तान के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए लोग नारेबाजी कर रहे थे। कहा जा रहा था कि घटना के बाद कार्रवाई में देरी ठीक नहीं है। जल्द आतंकियों पर कार्रवाई की जाए। इसी दौरान एक मुस्लिम युवक वहां पहुंचा और सड़क पर बने ...