गंगोह (सहारनपुर) संवाददाता, अप्रैल 30 -- यूपी के सहारनपुर में सड़क पर चिपका पाकिस्तानी झंडा स्कूटी से जा रही 11वीं की छात्रा के लिए मुसीबत बन गया है। छात्रा को स्कूल से ही निष्कासित कर दिया गया है। मामला गंगोह थाना क्षेत्र का है। एक दिन पहले कुछ लोगों ने इस झंडे को बीच सड़क चिपकाया था। इसके ऊपर से लगातार वाहन गुजर रहे थे। छात्रा भी स्कूटी लेकर जाते समय अचानक रुक गई और झंडे को उखाड़ने की कोशिश की। हालांकि वह सफल नहीं हो सकी। किसी ने इसका वीडियो बना लिया। यही वीडियो वायरल होना मुसीबत बना और हिंदूवादी संगठनों के हंगामे के बाद छात्रा को स्कूल से निष्कासित कर दिया गया है। गंगोह कस्बे में मंगलवार को पहलगाम आतंकी हमले को लेकर हिन्दू व छात्र संगठन ने प्रदर्शन कर अलग तरह का विरोेध किया था। उन लोगों ने सड़क पर बीचोबीच पाकिस्तान का झंडा चिपकाया था। ...