हल्द्वानी, नवम्बर 5 -- हल्द्वानी, कार्यालय संवाददाता। हल्द्वानी में 21 कुमाऊं रेजीमेंट के पूर्व सैनिकों ने बुधवार को बटालियन का 38वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया। यहां उन्होंने तीन सफल ऑपरेशन में दुश्मनों के दांत खट्टे करने की यादें ताजा कीं। कारगिल युद्ध के दौरान पाकिस्तानी घुसपैठियों को खदेड़ने की यादों पर प्रकाश डाला। डेढ़ सौ से अधिक पूर्व सैनिक कार्यक्रम में उपस्थित रहे। रामपुर रोड स्थित पंचायत घर के पास एक बैंक्वेट हॉल में स्थापना दिवस का कार्यक्रम आयोजित हुआ। मुख्य अतिथि ब्रिगेडियर आरएस थाना और सूबेदार मेजर ललित मोहन रहे। पूर्व सैनिक दान सिंह मेहरा ने बताया कि बटालियन ने तीन सफल ऑपरेशन किए। इनमें ऑपरेशन पवन, ऑपरेशन राइनो और ऑपरेशन विजय शामिल रहे। भारतीय सेना के जाबांज जवानों ने दुश्मनों को सबक सिखाया था और जीत का परचम लहराया था। ऑप...