मुजफ्फर नगर, मई 10 -- मुजफ्फरनगर। पिछले करीब 15 साल से अधिक समय से जम्मू कश्मीर के राजौरी में रह रहे जनपद मुजफ्फरनगर के ककरौली थाना क्षेत्र के खाईखेडा निवासी ताऊ व डेढ़ वर्षीय भतीजी की पाकिस्तानी गोलीबारी में मौत हो गई। इस घटना से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। ग्राम प्रधान ने बताया कि मृतक के परिजन शव को लेकर मुजफ्फरनगर के लिए रवाना हो गए हैं। जानकारी के अनुसार ककरौली थाना क्षेत्र के ग्राम खाईखेड़ा निवासी साहिद के चार बेटे पिछले 15 साल से अधिक समय से जम्मू कश्मीर में रह रहे हैं। कोई पेंटर का तो कोई नाई का काम करता था। 32 वर्षीय साहिब नाई का काम करता था। बताया जाता है कि शनिवार की सुबह पांच बजे पाकिस्तान की तरफ से राजौरी में गोलीबारी की गई। उस दौरान साहिब और उसकी भतीजी चारपाई पर सो रहे थे। गोलीबारी की वजह से दोनों की मौत हो गई। ग्राम प्रध...