नई दिल्ली, मई 19 -- एक्ट्रेस श्वेता तिवारी की बेटी पलक तिवारी अपनी मां की तरह ही इंडस्ट्री में अपना नाम कमा रही हैं। पलक ने बेहद ही कम वक्त में अपनी एक खास पहचान बनाई है। पलक प्रोफेशनल लाइफ के साथ अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी खूब सुर्खियां बटोरती हैं। पलक काफी वक्त से सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम अली खान के डेटिंग रूमर्स को भी लेकर खबरों में बनी हुई हैं। दोनों को अक्सर एक साथ स्पॉट किया जाता है। ऐसे में बीते दिनों एक पाकिस्तानी क्रिटिक ने इब्राहिम की पहली फिल्म नादानियां का मजाक उड़ाया था। यहीं उसने इब्राहिम की नाक पर भी कमेंट किया। वहीं, अब पलक तिवारी ने उस पाकिस्तानी क्रिटिक को खूब खरी खोटी सुनाई।आम तौर पर पब्लिक फिगर्स के लिए नफरत है पलक तिवारी हाल ही में नयनदीप रक्षित के पॉडकास्ट पर पहुंची थीं। इस दौरान एक्ट्रेस ने प्रोफेशनल और पर्सनल ...