नई दिल्ली, मार्च 16 -- पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड द्वारा अपने एक ऑलराउंडर पर बड़ा जुर्माना लगाने की रिपोर्ट सामने आई है। रिपोर्ट के मुताबिक इस ऑलराउंडर का नाम है आमिर जमाल। आरोप है कि आमिर जमाल ने टेस्ट मैच के दौरान अपने हैट पर इमरान खान की जेल का नंबर लिख रखा था। जमाल के ऊपर 4,35,820 पाकिस्तानी रुपए का जुर्माना लगाया गया है। बताया जाता है कि आमिर ने यह इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई तीन टेस्ट मैचों की श्रृंखला के दौरान अपनी हैट पर 804 नंबर लिख रखा था। जेल में बंद हैं इमरान खानजानकारी के मुताबिक यह संख्या पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और प्रधानमंत्री इमरान खान के जेल की संख्या है। 72 साल के पूर्व क्रिकेटर फिलहाल 14 साल के लिए जेल में बंद हैं। उन्हें अगस्त 2023 से ही रावलपिंडी की आदियाला जेल में रखा गया है। पाकिस्तान की समा टीवी के पत्रकार कादिर ख्वाज...