नई दिल्ली, सितम्बर 11 -- 11 सितंबर 2001 को 19 आतंकियों ने चार विमानों का अपहरण कर अमेरिका को हिला दिया। दो विमान न्यूयॉर्क के वर्ल्ड ट्रेड सेंटर के ट्विन टावर से टकराए। तीसरा पेंटागन से और चौथा विमान पेंसिलवेनिया के एक खेत में गिरा। इस घटना में करीब 3,000 निर्दोष लोगों की मौत हुई। यह अमेरिका की धरती पर अब तक का सबसे भीषण आतंकी हमला था। हालांकि इसके कुछ वर्षों के बाद अमेरिका ने इस आतंकी हमले में शामिल ओसामा बिन लादेन को पाकिस्तान में घुसकर मार दिया। इस सबकी शुरुआत मात्र चार शब्दों से "I M W KSM" से होती है। फरवरी 2003 में इस रहस्यमयी संदेश ने इस्लामाबाद स्थित एक CIA अधिकारी की इनबॉक्स में दस्तक दी और धीरे-धीरे अमेरिका के सबसे वांछित आतंकी तक पहुंचने का रास्ता खोल दिया। यह जानकारी एक अमेरिकी एजेंट "एसेट X" ने दी थी, जो कि एक गुप्त मुखबिर है...