नई दिल्ली, फरवरी 10 -- अमेरिका में अवैध रूप से रह रहे भारतीयों को अमेरिका ने बीते सप्ताह एक विमान के जरिए भारत डिपोर्ट कर दिया। वहां से लौटे लोगों ने अपनी आपबीती सुनाते हुए इस बात का खुलासा किया था कि उन्हें अमेरिका जाने के लिए मजबूरन डंकी रूट का सहारा लेना पड़ा था। अब अमेरिका पहुंचने की चाह में इसी डंकी रूट पर एक भारतीय की मौत हो गई है। अमृतसर के इस शख्स ने कथित तौर पर अमेरिका पहुंचने के लिए एक पाकिस्तानी एजेंट को 20 लाख रुपये दिए थे। हालांकि अमेरिका पहुंचने से पहले ही रास्ते में दिल का दौरा पड़ने से उसकी मौत हो गई। शख्स की पहचान 33 वर्षीय गुरप्रीत सिंह के रूप में हुई है। गुरप्रीत के परिवार ने बताता कि एजेंट ने उसे एयर रूट के जरिए अमेरिका पहुंचाने का वादा किया था, लेकिन उसे जंगल के रास्ते भेज दिया गया। इस दौरान अवैध प्रवासियों द्वारा इस्...