नई दिल्ली, मई 16 -- भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तान में 13 ठिकानों को बेहद सटीकता से हीट किया, जिनमें 8 एयरबेस शामिल थे। सवाल है कि नई दिल्ली इतने सटीक हमले करने में कैसे सफल रहा और पाकिस्तान इतनी बुरी तरह क्यों फेल हो गया? दुनियाभर के एक्सपर्ट्स के बीच इसे लेकर चर्चा हो रही है। आकाशतीर सिस्टम ने इसमें बेहद अहम भूमिका निभाई। सरकार की ओर से साझा गए कुछ इनसाइट्स के बारे में हम आपको हैं... 1. 9 और 10 मई की रात को पाकिस्तान ने भारत के मिलिट्री और सिविलियन इलाकों पर ड्रोन व मिसाइल अटैक किए। मगर, नई दिल्ली की मजबूत डिफेंस वॉल (आकाशतीर सिस्टम) ने उसे विफल कर दिया। 2. आकाशतीर सिस्टम ने पाकिस्तान से आने वाले सभी ड्रोन्स, मिसाइल्स और माइक्रो UAVs (अनमैन्ड एरियल व्हीकल्स) को रोक दिया। ये सब भारतीय हवाई सीमा में घुस भी नहीं पाए। यह भी पढ़ें-...