नई दिल्ली, मई 30 -- हिंदी सिनेमा के दिग्गज गीतकार और स्क्रिप्टराइटर जावेद अख्तर उन लोगों में से हैं जो बिना किसी झिझक के अपनी बातों को सामने रखते हैं। पहलगाम में जब आतंकी हमला हुआ तो जावेद अख्तर ने पाकिस्तान की कड़ी निंदा की थी और भारत के लिए अपने देशप्रेम को दिखाया था। उन्होंने कहा था कि हमें ये बात भूलनी नहीं चाहिए, ये कोई मामूली बात नहीं है। जावेद अख्तर के बयान के बाद पाकिस्तानी एक्ट्रेस बुशरा ने एक वीडियो में कहा था कि जावेद अख्तर को बॉम्बे में घर तक किराए पर नहीं मिलता था। अब जावेद अख्तर ने पाकिस्तानी एक्ट्रेस के बयान पर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा, "शबाना और मैं आजकल सड़कों पर सो रहे हैं।"पाकिस्तानी एक्ट्रेस ने जावेद अख्तर के बारे में क्या कहा था? बुशरा ने उस वीडियो में कहा था, "हमारे राइटर सो-कॉल्ड, उनको तो बहाना ही चाहिए था। द...