नई दिल्ली, जुलाई 9 -- पाकिस्तानी एक्ट्रेस और मॉडल हुमैर असगर का निधन हो गया है। रिपोर्ट्स के अनुसार, उनका शव मंगलवार को कराची के डिफेंस इलाके में स्थित उनके अपार्टमेंट में पाया गया। बताया जा रहा है कि उनका शव उनके निधन के लगभग तीन हफ्ते बाद मिला है। याद दिला दें, हुमैर असगर ने रिएलिटी शो 'तमाशा घर' और 2015 में आई फिल्म 'जालिबी' में अपने अभिनय से दर्शकों के दिल जीते थे।पड़ोसियों ने की थी शिकायत हुमैर पिछले सात सालों से अपने कराची स्थित फ्लैट में अकेली रह रही थीं। जब पड़ोसियों ने उनके अपार्टमेंट से तेज बदबू आने की शिकायत की और स्थानीय पुलिस को बताया कि उन्होंने कई दिनों से उस फ्लैट के आसपास कोई हलचल नहीं देखी तब पुलिस ने जांच शुरू की।पुलिस का बयान डिप्टी इंस्पेक्टर जनरल (DIG) सैयद असद रजा ने मीडिया को बताया कि पुलिस को पड़ोसियों का कॉल आया। प...