नई दिल्ली, दिसम्बर 20 -- रणवीर सिंह, अक्षय खन्ना की फिल्म धुरंधर इस साल की सबसे शानदार फिल्म बनकर सामने आ रही है। फिल्म रिलीज के बाद से अभी तक जबरदस्त कमाई कर रही है। आम जनता के साथ सेलिब्रिटीज को भी फिल्म पसंद आ रही है। हाल में स्मृति ईरानी ने फिल्म और एक्टर्स की परफॉर्मेंस की तारीफ की थी। अब इस बीच कंगना रनौत ने भी फिल्म देखकर अपना रिव्यू दे दिया है। एक्ट्रेस ने इस फिल्म में पाकिस्तानी आतंकवादियों की कुटाई करने की बात कही है। साथ ही आदित्य धर और प्रधानमंत्री मोदी को लेकर ये बातें कह दीं।कंगना ने की फिल्म धुरंधर की तारीफ कंगना ने फिल्म धुरंधर की तारीफ करते हुए अपने इंस्टाग्राम स्टोरी में एक पोस्ट शेयर किया है। एक्ट्रेस ने लिखा, "मैंने धुरंधर देखी और बहुत अच्छा समय बिताया। इस मास्टरपीस फिल्म के आर्ट और क्राफ्ट से प्रेरित हुई हूं। ईमानदारी...