इस्लामाबाद, नवम्बर 13 -- आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का इस्तेमाल इन दिनों तेजी से बढ़ रहा है। कॉन्टेंट इंडस्ट्री में भी लोग इसका इस्तेमाल कर रहे हैं और अकसर ChatGPT जैसे टूल्स को प्रॉम्प्ट देकर आर्टिकल तैयार कराए जा रहे हैं। लेकिन पाकिस्तानी अखबार डॉन ने इसक ऐसा प्रयोग किया है कि ट्रोल हो गया। अखबार ने कारोबार की खबरों वाले पेज पर छपे एक आर्टिकल में ChatGPT को दिए प्रॉम्प्ट को ही छाप दिया है। इसे लेकर अखबार को ट्रोल किया जा रहा है और लोग उसके पेशेवर रवैये पर सवाल उठा रहे हैं। कई पाकिस्तानी यूजर्स ने लिखा है कि आखिर इतना पुराना और नामी अखबार कैसे इस तरह काम कर सकता है। यह प्रॉम्प्ट 12 नवंबर के अखबार में बिजनेस पेज पर छपा था। यह लेखा था कि अक्तूबर में ऑटो सेल्स में इजाफा हुआ है। यह लेख ChatGPT द्वारा तैयार कराया गया था और उसके प्रमाण के रूप में ...