नई दिल्ली, अक्टूबर 5 -- भारत और पाकिस्तान के बीच आईसीसी वुमेंस क्रिकेट वर्ल्ड कप 2025 का छठा लीग मैच खेला जा रहा है। कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेले जा रहे इस मुकाबले में भारत के खिलाफ पाकिस्तान की महिला टीम की कप्तान फातिमा सना ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया है। उधर, भारत की महिला टीम ने भी भारतीय पुरुष टीम की तरह पाकिस्तानियों से हाथ नहीं मिलाने की नीति बरकरार रखी है। मुकाबले की बात करें तो पाकिस्तान की टीम ने एक बदलाव करते हुए शीर्ष क्रम की बल्लेबाज सदफ शमस को एकादश में जगह दी है। भारत ने बीमार अमनजोत कौर की जगह रेणुका सिंह को मौका दिया है। रविवार को जब भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर टॉस के लिए आईं तो उन्होंने पाकिस्तान की कप्तान फातिमा सना से हाथ नहीं मिलाया और न ही टॉस के बाद दोनों के बीच हैंडशेक ...