चतरा, मई 5 -- चतरा, प्रतिनिधि। पहलगाम आतंकी घटना के विरोध में सोमवार को भारतीय जनता पार्टी सोमवार ने जिला मुख्यालय में प्रदर्शन किया। भाजपा के बैनर तले 12 बजे दिन में पार्टी के नेता-कार्यकर्ता जतराहिबाग चौक से पाकिस्तानियों भारत छोड़ो का नारा लगाते हुए आक्रोश मार्च के रूप में डीसी कार्यालय पहुंचा जहां सभा के बाद डीसी को ज्ञापन सौंपा गया। पाकिस्तान के खिलाफ सख्त कदम उठा रही है भारत सरकार: कार्यक्रम की जानकारी देते हुए भाजपा के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष रविंद्र राय ने कहा कि भारत सरकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में लगातार पाकिस्तान के खिलाफ कड़े कदम उठा रही हैद्ध। देश की जनता प्रधानमंत्री के साथ आतंकवाद के खिलाफ कार्रवाई में एकजुट होकर खड़ी है। उन्होंने कहा कि भारत सरकार ने आतंकवाद का पोषक 'पाकिस्तान' को सबक सिखाने के लिए अनेक कठोर न...