भोपाल। पीटीआई, अप्रैल 26 -- मध्य प्रदेश में रह रहे 228 पाकिस्तानी नागरिकों को केंद्र द्वारा निर्धारित 27 अप्रैल की समयसीमा से पहले भारत छोड़ना होगा। एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी। भारत ने 27 अप्रैल से पाकिस्तानी नागरिकों को जारी सभी वीजा रद्द करने की घोषणा की है, क्योंकि 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले को लेकर दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ गया है। इस हमले में 26 लोग मारे गए थे, जिनमें से ज्यादातर पर्यटक थे। राज्य सरकार के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, "हमारे पास जो डेटा है, उसके अनुसार मध्य प्रदेश में 228 पाकिस्तानी नागरिक हैं। हमारा काम उन्हें (केंद्र को) ऐसे लोगों के बारे में सूचित करना है।" उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों को केंद्र के निर्देश के अनुसार वापस अपने देश जाना होगा। उन्होंने कहा कि जो पाकिस्तानी नागरिक चले गए हैं, उनके...