लोहरदगा, मई 5 -- लोहरदगा, संवाददाता। भारतीय जनता पार्टी, लोहरदगा ने सोमवार को राज्यपाल के नाम उपायुक्त को ज्ञापन प्रेषित कर ठोस कार्रवाई की मांग की। उपायुक्त को ज्ञापन सौंपते हुए जिले के विभिन्न जगहों में वैध और अवैध रूप से रह रहे पाकिस्तानियों को सूचीबद्ध कर उनका वीजा रदद् करते हुए अविलम्ब पाकिस्तान वापस भेजने की कार्रवाई करने की मांग की है। ज्ञापन में माध्यम से बताया गया कि 22 अप्रैल को जम्मू कश्मीर के पहलगांव में घटित आतंकवादी हमले में 26 निर्दोष पर्यटकों की निर्मम हत्या की गई है। जिससे सम्पूर्ण राष्ट्र स्तब्ध है। इस दुःखद घटना के बाद केंद्र सरकार ने विदेशी अधिनियम 1946 की धारा 3 (1) के तहत प्रदत शक्तियों का उपयोग करते हुए पाकिस्तानी नागरिकों का वीजा रद्द कर उन्हें देश से निर्वासित करने की प्रक्रिया आरम्भ की है। उन्होंने कहा है कि जिले...