रांची, मई 5 -- रांची। विशेष संवाददाता झारखंड में रह रहे पाकिस्तानियों को वापस भेजने की मांग को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं ने सोमवार को जुलूस निकाला और समाहरणालय के पास प्रदर्शन किया। इसके बाद राज्यपाल के नाम उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा गया। जुलूस जिला स्कूल मैदान से निकाला गया। इस अवसर पर कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा कि पहलगाम घटना के बाद केंद्र सरकार ने 48 घंटे में पाकिस्तानियों का वीजा रद्द कर वापस पाकिस्तान भेजने का आदेश दिया था, लेकिन इंडी गठबंधन वाले राज्यों में ऐसे लोगों को संरक्षण दिया जा रहा है। उन्होंने झारखंड सरकार से कहा कि वैसे पाकिस्तानी नागरिक जो वैध या अवैध तरीके से रह रहे हैं, उन्हें तत्काल चिह्नित कर डिपोर्ट करें। मरांडी ने कहा कि नाम एवं धर्म पूछकर हिंदू पर्यटकों का नरसंहार करने वाले आत...