नई दिल्ली, मई 5 -- पहलगाम आतंकी हमले के बाद पाकिस्तानी नागरिकों की चिह्नित करने, गिरफ्तारी और निर्वासन की मांग को लेकर सोमवार को कोलकाता और पश्चिम बंगाल के विभिन्न जिलों में भाजपा समर्थकों ने प्रदर्शन किया। अलीपुर में दक्षिण 24 परगना के जिलाधिकारी कार्यालय के बाहर करीब दो सौ भाजपा कार्यकर्ताओं ने वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री देबाश्री चौधरी के नेतृत्व में प्रदर्शन किया। उन लोगों ने ममता सरकार पर आरोप लगाया कि वह केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के उस निर्देश पर अमल नहीं कर रही है, जिसमें सभी राज्यों से पाकिस्तानी नागरिकों की पहचान कर उन्हें वापस भेजने और उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने को कहा गया है। चौधरी ने कहा कि शाह के निर्देश के बावजूद बंगाल सरकार अब भी निष्क्रिय है। यहां प्रदर्शनकारियों की पुलिस से झड़प भी हुई। इस तरह के प्रदर्शन...