नई दिल्ली, अप्रैल 28 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। पहलगाम आतंकी हमले के बाद केंद्र सरकार ने पाकिस्तानी नागरिकों को 29 अप्रैल तक भारत छोड़ने का अल्टीमेटम दिया था। यह समयसीमा खत्म होने के बाद दिल्ली पुलिस ने गुपचुप तरीके से रह रहे पाकिस्तानी नागरिकों की तलाश तेज कर दी है। पाकिस्तानियों के सत्यापन के लिए पुलिस की 15 टीमें लगाई गई हैं। ये टीमें पाक नागरिकों की पहचान कर उन्हें निर्वासित करेंगी। केंद्र सरकार के आदेश के बाद दो दिन पहले इंटेलीजेंस ब्यूरो (आईबी) ने राजधानी में रह रहे करीब 5000 पाकिस्तानी नागरिकों की सूची दिल्ली पुलिस को सौंपी थी। यह सूची सभी जिलों को भेज दी गई हैं। इसी के आधार पर पुलिस टीमें पाकिस्तानी नागरिकों की जानकारी जुटा रही हैं। इस अभियान में दिल्ली पुलिस की स्पेशल ब्रांच और विदेशी पंजीकरण कार्यालय (एफआरआरओ) की टीमें संयु...