बलूचिस्तान, अक्टूबर 15 -- बलूचिस्तान के खुजदार जिले के जौरी तहसील में पाकिस्तानी सेना के सैन्य अभियान के कारण कई दिनों से नाकाबंदी और कर्फ्यू लगा हुआ है। इस कारण इलाके में मानवीय संकट और गहरा गया है। दरअसल कुछ दिनों पहले ही पाकिस्तानी सेना के एक ड्रोन हमले में महिलाओं व बच्चों समेत छह व्यक्तियों की जान चली गई थी, जबकि तीन अन्य जख्मी हो गए थे। द बलूचिस्तान पोस्ट (टीबीपी) के मुताबिक, 5 अक्टूबर को बेल चारी के मूला दर्रे इलाके में पाकिस्तानी सेना के ड्रोनों व हेलीकॉप्टरों ने कथित रूप से गोलीबारी व बमबारी की, जिसमें कम से कम पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और कई घायल हो गए। एक वीडियो संदेश में परिवार के एक सदस्य ने कहा कि हमारा किसी सशस्त्र गुट से कोई लेना-देना नहीं था, इसके बावजूद हमें निशाना बनाकर मार दिया गया। टीबीपी की खबर के अनुसार, उन...