नई दिल्ली, अप्रैल 24 -- सुनील शेट्टी की अपकमिंग फिल्म 'केसरी वीर: लीजेंड्स ऑफ सोमनाथ' पाकिस्तान में रिलीज नहीं होगी। कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद फिल्म के प्रोड्यूसर कनु चौहान ने ये फैसला लिया है। बता दें, इस फिल्म में सुनील शेट्टी के अलावा सूरज पंचोली, विवेक ओबेरॉय और आकांक्षा शर्मा लीड रोल में हैं। ये फिल्म 16 मई के दिन सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।'मेरा मोरल स्टैंड है' फिल्म के प्रोड्यूसर कनु चौहान ने इंडियन एक्सप्रेस को दिए बयान में कहा, "मैंने अपने फॉरेन डिस्ट्रीब्यूटर से कह दिया है कि किसी भी कीमत पर मेरी फिल्म को पाकिस्तान में रिलीज न होने दें। मैं नहीं चाहता कि मेरी फिल्म पाकिस्तान में रिलीज हो। मैं कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के खिलाफ हूं। मैंने अपने पैर खींच लिए हैं। अब 'केसरी वीर' पाकिस्तान में रिल...