रांची, सितम्बर 16 -- बेड़ो, प्रतिनिधि। प्रखंड के पाकलमेड़ी डहूटोली गांव स्थित दुर्गा मंदिर में मंगलवार को दुर्गा पूजा महापर्व मनाने के लिए ग्रामीणों और पूजा समिति के सदस्यों की बैठक की गई। इस दौरान सर्वसम्मति से दुर्गा पूजा धूमधाम से मनाने का निर्णय लिया गया। पूजा को सफल बनाने के लिए पूजा समिति गठित की गई। इसमें अध्यक्ष नवदीप महतो उपाध्यक्ष सुनील, सुजीत, अजित, सतीश, लालचंद, पवन कुमार, कोषाध्यक्ष पंकज कुमार, सचिव सुरेंद्र कुमार महतो और सदस्यों में रंजीत, शिवेश सुशांत, पंकज, सूरज, जितेश, हेमंत अनुज, अभिषेक, सूरज, रोहित विश्वकर्मा, आकाश, जितेश्वर महतो, निखिल और सोहान कुमार बनाए गए। इधर, महानवमी की रात भक्ति जागरण के साथ रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाश...