सिमडेगा, जून 26 -- सिमडेगा, प्रतिनिधि। पाकरटांड़ प्रखंड जिन्होंने राजनीतिक के कई नगीने दिए हैं। यह भूमि राजनीतिक दृष्टिकोण से जितनी उर्वरक है, उतनी ही बजंर बैंकिंग सुविधा के दृष्टिकोण से है। इस प्रखंड में सिर्फ़ एक बैंक शाखा बैंक ऑफ इंडिया संचालित है। जहां आए दिन उपभोक्ताओं की काफी भीड़ देखी जाती है। एक मात्र बैंक रहने के कारण बैंक कर्मियों का भी रवैया ग्रामीणों के प्रति संतोषजनक नहीं रहता है। इस बैंक में रोज़ाना भारी भीड़ उमड़ती है। लंबी कतारों में खड़े लोगों को घंटों इंतजार करना पड़ता है। सबसे दुर्भाग्य की बात तो यह है कि यहां आज तक एक एटीएम भी नहीं लग पाया। एटीएम नहीं रहने से पैसे निकासी करने में उपभोक्ताओं को भारी परेशानी होती है। लोग बैंक खुलने का इंतज़ार करते हैं। बैंक की छुट्टी के दिनों में तो लोग पैसे की निकासी भी नहीं कर पाते हैं...