सिमडेगा, सितम्बर 18 -- पाकरटांड़, प्रतिनिधि। प्रखंड के कैरबेड़ा डुमरडीह और सरखुटोली धनधारा में बुधवार की रात हाथी ने जमकर उत्पात मचाया। हाथी ने ग्रामीण फिल्जुस बाड़ा के घर को पूरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दिया और घर में रखे अनाज को चट कर दिया। वहीं धनधारा सरखुटोली में राजू टेटे और ठेपु महतो के घरों को भी हाथियों ने क्षतिग्रस्त कर दिया। इस घटना के बाद पूरा इलाका दहशत के साए में है। घटना की सूचना मिलते ही विधायक भूषण बाड़ा, जिप सदस्य जोसिमा खाखा के साथ प्रभावित गांव पहुंचे। इस दौरान प्रखंड अध्यक्ष अजीत लकड़ा, विधायक प्रतिनिधि एजाज अहमद, अख्तर खान, शीतल एक्का, फ्लोरा मिंज सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे। मौके पर विधायक ने पीड़ित परिवारों से मुलाकात कर उन्हें ढांढस बंधाया और कहा कि सरकार और प्रशासन हर परिस्थिति में उनके साथ खड़ा है। उन्हों...