मुरादाबाद, नवम्बर 1 -- शहर से सटे पाकबड़ा उपडाकघर में पच्चीस लाख रुपये के गबन मामले में एफआईआर होगी। विभाग की शुरुआती जांच के बाद मामला गबन का पाए जाने पर डाक अधिकारियों ने मुकदमा दर्ज करने के लिए पाकबड़ा पुलिस को तहरीर दी है। विभाग ने रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए रजिस्टर्ड डाक से भी रिपोर्ट भेजी है। जबकि दूसरी ओर पाकबड़ा पुलिस की फ्राड सेल मामले की जांच में जुटी है। पाकबड़ा डाकघर में सरकारी धन संबंधित अमरेाहा डाकघर में जमा न होने से संदेह गहराया था। अमरोहा डाकघर अधिकारियों ने इसके लिए मुरादाबाद डिवीजन को पत्र भेजकर गबन या सरकारी धन के दुरुपयोग की आशंका जताते हुए जांच कराने को अनुरोध किया। इस पत्र के बाद मुरादाबाद मुख्य डाकघर के अधिकारियों ने मामले में संज्ञान लिया। पाकबड़ा के उप डाकपाल की गैरहाजिरी को देखते हुए बरेली के पोस्ट मास्टर जनरल ने...