मुरादाबाद, अक्टूबर 12 -- पाकबड़ा में शुद्ध पेयजल की समस्या गंभीर बनी हुई है। 75 हजार की आबादी बाहुल्य वाली पाकबड़ा नगर पंचायत के लोग इन दिनों प्रदूषित पानी पीने को मजबूर हैं। इससे संक्रामक बीमारियां फैलने की आशंका बनी हुई है। अधिशाषी अभियंता ने बताया कि पानी की समस्या दूर करने के लिए 30x30 मीटर जमीन होना आवश्यक है। गंभीर समस्या को पूर्व मंत्री व कांठ विधायक कमाल अख्तर ने गंभीरता से लिया है। उन्होंने डीएम अनुज सिंह को पत्र भेजकर संबंधित एसडीएम को जमीन उपलब्ध कराने के निर्देश देने की बात कही है। पत्र में जमीन उपलब्ध नहीं होने पर पाकबड़ा के अधिशाषी अभियंता को जनहित की समस्या को लेकर जमीन खरीदने के निर्देश देने को कहा है। पूर्व मंत्री ने कहा कि इससे पाकबड़ा नगर पंचायत की 75 हजार की आबादी को शुद्ध पानी मिल सकेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति...