पलामू, मार्च 4 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। पलामू में स्थित प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी सिंचाई परियोजना अमानत बराज प्रोजेक्ट को पाईप लाईन आधारित करने की दिशा में गंभीरता पूर्वक मंथन किया जा रहा है। प्रदेश के जल संसाधन विभाग के सचिव के निर्देशन में पलामू में विभागीय अभियंता हानि-लाभ का आकलन करने में जुटे हैं। इस योजना में केवल नहर निर्माण शेष है। इसके पूरा होते ही चार प्रखंड यथा पांकी, तरहसी, मनातू और पाटन में कृषि के क्षेत्र में बड़ा बदलाव संभावित है। प्रोजेक्ट के प्रारंभ में अमानत बराज से 13128 हेक्टेअर भूमि सिंचित करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया था। समय के साथ इसे बढ़ाकर 26990 हेक्टेअर कर दिया गया है। एक दशक से विलंबित अमानत बराज सिंचाई प्रोजेक्ट के लिए अधिग्रहित की जाने वाले 516.809 हेक्टेअर रैयती भूमि में से 82 प्रतिशत का अधिग्रहण कर ...