नई दिल्ली, फरवरी 14 -- आपने सड़क किनारे अकसर पीले रंग के कनेर के फूल लगे हुए देखे होंगे। कनेर का फूल ना सिर्फ देखने में बेहद खूबसूरत होता है बल्कि इसके कई ज्योतिषीय और आयुर्वेदिक फायदे भी बताए जाते हैं। हिंदू धर्मग्रंथों में कनेर का फूल भगवान शिव और विष्णु को प्रिय माना गया है तो आयुर्वेद में इसे औषधि के रूप में जाना जाता है। कनेर के फूल को आयुर्वेद में पीत करवीर या दिव्य-फूल के रूप में जाना जाता हैं। जिसका उपयोग फोड़े फुंसियों, पीरियड्स का दर्द, पाइल्स जैसी सेहत से जुड़ी कई समस्याओं को दूर करने के लिए किया जाता है। आइए जानते हैं सेहत से जुड़े कनेर के फूल के 5 गजब के फायदे।कनेर के फूल के फायदेकब्ज की समस्या खान पान की खराब आदतें और सुस्त जीवनशैली अकसर कब्ज की समस्या को जन्म देती है। अगर आपको भी कब्ज की समस्या बनी रहती है तो कनेर का फूल आप...