नई दिल्ली, मई 29 -- पाइल्स, जिसे बवासीर के नाम से भी जाना जाता है, एक आम लेकिन बेहद तकलीफदेह समस्या है। इस रोग से पीड़ित व्यक्ति के मलद्वार के आसपास सूजन और दर्द बना रहता है। यह समस्या खासतौर पर खानपान पर ध्यान ना देने की वजह से होती है। कब्ज, कम फाइबर वाला आहार, स्पाइसी और फ्राइड चीजों का अधिक सेवन करने से पाइल्स की समस्या हो सकती है। ऐसे में विशेषज्ञ पाइल्स रोगियों को हमेशा फाइबर रिच, पानी की मात्रा से भरपूर और नेचुरल लुब्रिकेंट वाली चीजें खाने की सलाह देते हैं। जिससे मल नरम रहने के साथ दर्द में भी राहत मिले। लेकिन क्या आप जानते हैं कई बार अनजाने में पाइल्स रोगी हेल्दी समझकर कुछ ऐसी चीजों का सेवन कर लेते हैं, जो उनकी समस्या को कम करने की जगह और बढ़ा देती है। ऐसे में यह जानना बेहद जरूरी हो जाता है कि पाइल्स रोगियों को किन चीजों का सेवन क...