घाटशिला, अप्रैल 10 -- गालूडीह। जलमीनार बनाने को लेकर कुछ लोग अपने को मिस्त्री बताते हुए और मुखिया का हवाला देते हुए सोलर जलमीनार का उपकरण लेकर चलते बन रहे हैं।ऐसा ही कुछ वाकिया 3 महीना पहले बडाखुशी पंचायत के पाइरागुडी गांव में हुआ।तारामणी मदीना और अष्टमी मदीना ने बताया कि 3 महीना पहले एक व्यक्ति मोटरसाइकिल से गांव आया और सोलर जलमीनार बनाने के नाम पर सोलर सिस्टम खोलने लगा।जब उससे पुछताछ की तो उसने गांव का मुखिया भेजा है बोलकर सिस्टम खोलकर ले गया।कुछ दिन बीतने के बाद जब सोलर जलमीनार शुरू नहीं हुआ तो मुखिया से जानकारी ली गई और जब बताया गया तो मुखिया हरिपोदो सिंह ने किसी तरह का कोई मिस्त्री नही भेजने की बात कही ।इधर मुखिया हरिपोदो सिंह ने कहा कि पंचायत में कोई भी सरकारी उपकरण से छेड़छाड़ करता है तो तुरंत सुचना दे। इसके साथ ही उसका विडियो बनाए...