भागलपुर, अक्टूबर 12 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। शहरी बायपास पर पाइप लाइन लीकेज का पता लगाने के लिए आधी सड़क खोद दिए जाने से यातायात बाधित हो गया है और दुर्घटना का खतरा बढ़ गया है। बड़ी खंजरपुर दुर्गा मंदिर मोड़ से आगे करीब 12 फीट लंबी और आठ फीट चौड़ी स्मार्ट सड़क की खुदाई की गई है। खुदाई के कारण न सिर्फ राहगीर खतरे में हैं, बल्कि अक्सर जाम की समस्या भी उत्पन्न हो रही है। रात के समय, सड़क पर कोई स्पष्ट चेतावनी संकेत न होने से वाहन चालकों के गड्ढे में गिरने की आशंका बनी हुई है। गौरतलब है कि इससे पूर्व सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल जाने वाले मार्ग पर खोदी गई सड़क में एक बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो चुका है। बुडको के उप परियोजना निदेशक मो. सद्दाम हुसैन ने लीकेज की पुष्टि की है और बताया कि काम पूरा होने पर खराब हिस्से को जल्द ठीक कर दिया जाएगा। ...