दरभंगा, मई 20 -- शहर का गंगासागर मोहल्ला दरभंगा नगर निगम के वार्ड 27 का हिस्सा है। इस मोहल्ले के लोग वाटर सप्लाई पाइप लीकेज, अतिक्रमण व गंदगी से परेशान हैं। लोगों का कहना है कि वाटर पाइप लीकेज के चलते हजारों लीटर पानी रास्ते में ही बहकर बर्बाद हो जाता है। घरों के नल से पानी नहीं टपकता है। इस कारण गरीब लोगों को पानी के लिए रोज सबमर्सिबल वाले पड़ोसी से चिरौरी करनी पड़ती है। मोहल्ले के लोगों का कहना है कि वाटर पाइप लीकेज के चलते यहां जल-नल योजना भी फेल है। इसके बावजूद नगर निगम की ओर से एक भी सार्वजनिक सबमर्सिबल नहीं गाड़ा गया है। मोहल्ले के चापाकल भी सूखे हैं। नतीजन लोगों को सबमर्सिबल वाले पड़ोसी पर निर्भर रहना पड़ता है। टर सप्लाई पाइप लीकेज, अतिक्रमण व गंदगी से गंगासागर मोहल्ले के लोग परेशान हैं। लोगों का कहना है पाइप लीकेज के चलते हजारों लीटर ...