खगडि़या, मई 10 -- पेज तीन की लीड: पाइप लाइन से कच्चा तेल चोरी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़, तीन गिरफ्तार जिले के महेशखूंट थाना क्षेत्र में गत 1 मई को पाइप लाइन से की गई थी चोरी गिरफ्तार चोरों में झारखंड के दो व यूपी के एक चोर हैं शामिल खगड़िया। नगर संवाददाता जिले की महेशखूंट थाना क्षेत्र के नंदनिया बहियार में पाईप लाईन से कच्चा तेल चोरी करने के मामले का उदभेदन किया गया है। इस मामले में तीन अंतर्राज्यीय अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार लोगों में अंतर्राज्यीय गिरोह के अभियुक्त झारखंड के बोकारो के सेक्टर 4 निवासी निवासी नंद जी भगत के पुत्र राहुल कुमार, राजकिशोर कुशवाहा उर्फ राजू व यूपी के आजमगढ़ जिलान्तर्गत बरदह थाना के जगदीशपुर सहौली गंाव के रहने वाले शरदा राय के पुत्र नागेश्वर राय को गिरपु्तार किया गया। एसपी राकेश कुमार ने शुक्रवार...