कुशीनगर, अक्टूबर 13 -- कुशीनगर। मोतीचक ब्लॉक अन्तर्गत ग्राम पंचायत सिकटिया स्थित पानी की टंकी से आए दिन मामूली खराबी होने के वजह से ग्रामीण दूषित पानी पीने को मजबूर हैं। जगह-जगह पाइप लाइन में लीकेज होने से न केवल पानी की बर्बादी हो रही है, बल्कि ग्रामीणों को स्वच्छ पेयजल भी नहीं मिल पा रहा है। सिकटिया गडेरीपट्टी गांव में बनीं पानी की टंकी से क्षेत्र के आधा दर्जन गांवों को पानी की आपूर्ति होती है। वर्तमान में मुहम्मदा बारी टोला प्राथमिक विद्यालय से महमदा जाने वाली मार्ग पर पिछले एक माह से पाइप लीकेज है। ग्रामीणों के शिकायत के बावजूद विभाग इसे ठीक कराने की जहमत नहीं उठा रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि आए दिन दुबौली, वनटोलवा, गजहडिया, बरवांपट्टी, सिकटिया, गडेरीपट्टी आदि गांवों में पाइप लीकेज की समस्या होती है, जिसे महीनों तक ठीक नहीं होने से प...