कानपुर, दिसम्बर 7 -- सरवनखेड़ा। रनियां नगर पंचायत में समस्या ही समस्या नजर आती है। वहां पर एक भी पैसे का सही काम अभी तक नहीं हो पाया है। इस समय रनियां बाजार में कस्बा वासियों को स्वच्छ पेयजल आपूर्ति के लिए बनाए गए ओवरहेड टैंक से पिछले 15 दिनों से समस्या थी, लेकिन अभी दो दिनों से आपूर्ति पूरी तरह ठप है। पाइप लाइन में लीकेज के चलते ये समस्या उत्पन्न हुई है। रनियां कस्बे की लगभग दस हजार की आबादी पेयजल संकट से जूझ रही है। रनियां टाउन के जोन वन में पेयजल आपूर्ति के लिए बाजार में बने ओवरहेड टैंक से पेयजल आपूर्ति की जाती है। इससे कस्बे का अधिकांश हिस्सा जुड़ा हुआ है। श्याम सुंदर नगर, केशव नगर, अंबेडकर नगर, बजरंग नगर सहित काफी बड़े हिस्से में इससे आपूर्ति की जाती है। टंकी से कुछ दूर पर लीकेज होने से शुक्रवार को पानी की सप्लाई बंद करनी पड़ी। शनिवार को...