शामली, अक्टूबर 4 -- मोहल्ला कानून गोयान में स्थित ऐतिहासिक शिव मंदिर इन दिनों खतरे के साए में है। मंदिर की दीवारों और फर्श में गहरी दरारें उभर आई हैं, जिससे उसका ढहने का खतरा मंडराने लगा है। मंदिर की पुजारिन विनीता शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि हाल ही में पालिका प्रशासन द्वारा मंदिर के निकट नलकूप की बोरिंग कराई गई थी। स्थानीय लोगों और पुजारिन का मानना है कि बोरिंग के दौरान किए गए गड्ढों से रिसते पानी के कारण मंदिर की नींव कमजोर हो गई है, जिसके चलते न सिर्फ मंदिर में बल्कि आस-पास के मकानों में भी दरारें दिखाई देने लगी हैं। अब स्थिति और गंभीर होती जा रही है, क्योंकि दरारें धीरे-धीरे और गहरी हो रही हैं। मंदिर की हालत देखकर यह अंदेशा लगाया जा रहा है कि यदि समय रहते कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया तो मंदिर पूरी तरह से ढह सकता है। मंदिर स्थानीय...