मुजफ्फर नगर, नवम्बर 12 -- नगरपालिका प्रशासन लोगों की समस्याओं को लेकर गंभीर नहीं है। पालिकाध्यक्षा से लेकर चेयरमैन सहित अन्य विभागीय कर्मचारियों को शिकायत करने के बाद भी समस्या का समाधान नहीं है। सबसे बड़ी बात है कि आए दिन शहर में जगह-जगह पाइप लाइन लीकेज हो रही है, जो कई-कई दिन बाद दुरूस्त हो रही है। ताजा मामला रामपुरी स्थित पूर्व पालिकाध्यक्ष के आवास के बाहर का है, जहां तीन दिनों से लोग पाइप लाइन लीकेज से परेशानी झेल रहे हैं। उधर, इंद्राकालोनी में सड़क बनाने वाला ठेकेदार अधूरी कार्य छोड़कर गायब हो गया। शहर आनंदपुरी मंदिर के सामने रामपुरी की तरह रुड़की रोड पर पूर्व पालिकाध्यक्ष डा. सुभाष शर्मा का आवास है। उनके आवास के बराबर में रामुपरी की गली में रास्ता जाता है। वहां पिछले तीन दिनों से पाइप लाइन लीकेज है, जिस कारण लोगों के घरों में पेयजल ...