फतेहपुर, नवम्बर 25 -- सुल्तानपुर घोष। ऐरायां ब्लाक के कोड़ारपर गांव में ग्रामीणों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराए जाने के लिए जलजीवन मिशन के तहत पानी की टंकी का निर्माण कराया गया था। लेकिन करीब छह माह से पाइप लाइन के लीकेज हो जाने के कारण दो गांव के ग्रामीणों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध नहीं हो पा रहा है। कोड़ारवर, तौरा ग्राम पंचायत में 358.61 लाख की लागत से कंपोजिट नवनिर्मित पानी की टंकी का निर्माण कार्य कराया गया था। टंकी बने अभी छह महीने का ही समय बीता था कि इसकी पाइप लाइन लीकेज हो गई। जिससे ग्रामीणों को पानी नहीं मिल पा रहा है। वहीं ऑपरेटर संजय कुमार ने बताया कि टंकी लीकेज थी जिसे बनवा दिया गया है। जिसके बाद इस समय चेम्बर में वाल के पास से लीकेज हो गया है या वाल खराब हो गई है। जिसके कारण दस घंटे पानी भरने के बाद यदि शाम को एक घंटे के लिए सप्लाई शु...