आगरा, फरवरी 3 -- क्षेत्र के गनेशपुर गांव में घर घर जल योजना के तहत दिए गए कनेक्शनों में पिछले एक सप्ताह से पानी की आपूर्ति प्रभावित है। लगातार मांग करने के बाद भी आपूर्ति सुचारू नहीं होने पर ग्रामीणों ने जिला प्रशासन को समस्या से अवगत कराते हुए समाधान की मांग की। गंजडुंडवारा कस्बा के समीप गांव गणेशपुर में एक सप्ताह से घर-घर पानी नहीं पहुंच रहा है। एक सप्ताह का इंतजार करने के बाद भी आपूर्ति नहीं मिलने पर ग्रामीणों ने जानकारी की तो पता चला कि पाइप लाइन लीक है, इस वजह से सप्लाई रोक दी गई है। पानी नहीं मिलने की वजह से ग्रामीणों को समस्या से जूझना पड़ रहा है। आसपास लगे हैंडपंपों से लोग पानी लेने के लिए मजबूर हैं। ग्रामीणों ने जिला प्रशासन को समस्या से अवगत कराते हुए निजात दिलाने की मांग की है। मांग करने वालों में छोटे, कमालुद्दीन, कलम, भूरे, स...