धनबाद, अक्टूबर 23 -- जोड़ापोखर, प्रतिनिधि जामाडोबा जल संयंत्र के 18 इंच पाइप लाइन में तीन स्थानों पर लीकेज हो गया है। इस वजह से जोड़ापोखर क्षेत्र में आंशिक रूप से जलापूर्ति हो रही है। वहीं हजारों गैलन पानी बर्बाद हो रहा है। आंशिक जलापूर्ति उपभोक्ताओें को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। हालांकि बाबूबसा के पास कर्मियों ने लीकेज मरम्मत का कार्य पूरा कर लिया है। संभवतः भौंरा के लोगों को पर्याप्त पानी मिल पाएगा। गौरतलब है कि जामाडोबा फिल्टर प्लांट की पाइप लाइन में तीन जगहों बाबूबसा, जीतपुर जोड़ियां, भागा तालाब के पास लीकेज हो गया है। इस वजह से झरिया क्षेत्र के साथ फुसबंगला, शालीमार, जामाडोबा, भौंरा, डिगवाडीह, बरारी, पाथरडीह आदि क्षेत्रों की आंशिक रूप से जलापूर्ति हो रही है। लोगों का कहना है कि स्थानीय पानी बेचने वाले अवैध तरीके से झमाडा ...