फिरोजाबाद, मई 29 -- शिकोहाबाद में यादव कॉलोनी में भीषण गर्मी के चलते चार पांच दिन से पानी की किल्लत से लोग परेशान हो रहे हैं। पानी की किल्लत को दूर करने के लिए जलनिगम द्वारा टैंकरों से जलापूर्ति की जा रही है। विगत दिनों नारायण तिराहा पर पानी की सप्लाई का पाइप लाइन टूट जाने से नाले का गंदा पानी पाइप लाइन में चला गया। इसके चलते नलों में गंदा पानी आने से लोग परेशान हो गए। लोगों को बीमारी फैलने की आशंका सता रही है। ऐसे में लोग नलों का पानी पीने से डर रहे हैं। लोगों ने गंदे पानी की शिकायत की तो जलनिगम के टैंकरों से पानी की आपूर्ति की जा रही है। मोहल्ले में पानी का टैंकर आते ही लोग प्लास्टिक की बाल्टियां, केन लेकर टैंकर के आसपास एकत्र हो जाते हैं। समय से टैंकर न आने के कारण पीने के पानी के लिए दर दर भटकना पड़ता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृत...