धनबाद, नवम्बर 7 -- जोड़ापोखर, प्रतिनिधि जामाडोबा जल संयंत्र केन्द्र के 18 इंच पाइप लाइन व भल्ब में एक बार फिर लीकेज हो जाने के कारण हजारों गैलन पानी बर्बाद हो रहा है। पानी रास्त पर बहने से कीचड़ नुमा हो जाने से आने जाने वाले लोगों को दिक्कतें हो रही है। लीकेज के कारण जोड़ापोखर क्षेत्र में आंशिक जलापूर्ति हो रही है। आंशिक जलापूर्ति होने से लोगों को पानी के लिए इधर उधर भटकना पड़ रहा है। काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता । वही विभाग की ओर से पेट्रोलिंग बन्द करने के बाद असमाजिक तत्वों पुन: पाईप लाइन तोड़कर लीकेज कर दे रहे है। बाबूबासा के समीप कुछ दिनों पूर्व ही झमाडा कर्मियों ने लीकेज की मरम्मति की थी। बावजूद असमाजिक तत्वों ने तोड़कर पुन: लीकेज कर दिया है। जिस कारण जोड़ापोखर व भौरा के लोगों को पर्याप्त पानी नहीं मिल रही है। बताते चले कि जामा...