रुद्रपुर, मई 5 -- किच्छा, संवाददाता। जल जीवन मिशन की पाइप लाइन खोदने से क्षतिग्रस्त हुई सड़कों के कारण गुस्साए लोगों ने हंगामा कर काम रुकवा दिया। जिसके बाद कार्यदायी संस्था के कर्मचारियों ने उन्हें समाधान का भरोसा दिलाया। इसके बाद ही काम दोबारा शुरू हो पाया। वार्ड नंबर एक देवरिया में जल जीवन मिशन योजना के तहत पाइप लाइन बिछाने का कार्य चल रहा है। कार्यदायी संस्था के खुदाई करने से सड़कें पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी। इससे लोगों को आने जाने में समस्या का सामना करना पड़ रहा था। सोमवार तड़के हुई भारी बारिश से सड़कों पर पानी भर गया। जिसके चलते कई बाइक सवार चोटिल हो गए। इससे गुस्साए लोगों ने पूर्व ग्राम प्रधान चंदन पांडेय की अगुवाई में सड़कों की मरम्मत कराने की मांग को लेकर पाइप लाइन बिछाने का काम रुकवा दिया। वार्ड वासियों ने सड़को की मरम्मत की म...