संतकबीरनगर, अगस्त 31 -- मगहर, हिन्दुस्तान संवाद। नगर में नई पाइप लाइन बिछाने के लिए सड़कों को खोद कर पाईप डाला जा रहा है। जिसके मलबे के कारण लोगों को आवागमन में दुश्वारियों का सामना करना पड़ रहा है और उसमें फंसकर राहगीर चुटहिल हो जा रहे हैं। इससे लोगों में भारी आक्रोश है। कस्बे के जागरूक लोगों ने जिम्मेदारों से बेतरतीब हो रहे कार्य की सुधि लेने की मांग की है। नगर पंचायत मगहर में जल निगम द्वारा नई पाईप लाईन बिछाने का कार्य किया जा रहा है। इसके लिए सीसी सड़कों को हैमर और कटर से काटकर गड्ढा खोद कर पाईप डाली जा रही है। जिसमें काफी समय लग रहा है और जब तक ठेकेदार पाईप नहीं डाल देते मलबा सड़क पर ही पड़ा रहता है। जिससे लोगों को आवागमन में भारी दुश्वारियों का सामना करना पड़ता है। कस्बे के जीशान आलम, गुफरान आलम, मो. नासिर, हफीजुद्दीन, मो. अकरम, ओबै...