सिद्धार्थ, अप्रैल 10 -- चेतिया, हिन्दुस्तान संवाद। चेतिया के टोला नौडिहवा, लोहाडीह और कुट्टीडीह में सड़क को खोदकर बीच में पाइप लाइन बिछाने के बाद रास्ता खराब हो गया है। इससे लोगों को आने जाने में दिक्कत हो रही है। डेढ़ साल बीत जाने के बाद भी रास्ता ठीक नहीं हो सका। गांव के प्रकाश निषाद, शंकर निषाद, गोविंद प्रसाद, धनेसर निषाद, सुखराम निषाद, संजय निषाद ने बताया कि पहले बीच में खोदी गई जगह काफी गहरी थी जिसे ग्रामीणों ने कुछ मिट्टी डाल कर पाट दिया। पर अब भी रास्ता सही नहीं हुआ है। इसकी जानकारी जिम्मेदारों को भी है लेकिन अभी तक ठीक नहीं कराया गया। इससे ग्रामीण परेशान हैं। उन्होंने प्रशासन से सड़क मरम्मत कराने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...