गोंडा, मई 17 -- वजीरगंज। क्षेत्र के ग्राम पंचायत चन्दापुर में जलजीवन मिशन के तहत पाइप डालने के लिए खोदे गए दुर्घटना का सबब बन गए हैं। हर घर नल के अभियान के तहत चन्दापुर से नगरी, बेचई पुरवा, बालचंद पुरवा, लक्ष्मन पुर, चाईपुरवा, पूरे मंहगूमनिहार, शाय पुरवा, झाऊ पुरवा, पूरे हजारी पूरवा, बाबा मठिया, हबेलिया हंसा पुरवा, शीर पुरवा, गडौवा, मोहलिया, चंदापुर चौराहा धर्मपुर, नेपाल पुरवा, चन्दापुर कोट, चौबेपुर, पुजारा ओझा पुरवा अयोध्या गोण्डा मार्ग मार्ग तक लगभग नौ किलोमीटर तथा पाइप लाइन डालने के लिए गढ्ढे खोदे गए थे। इससे आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती हैं। प्रधान प्रतिनिधि सुशील सिंह ने बताया कि कम्पनी के कर्मी सड़क के किनारे पर गढ्ढे खोद छोड़ दिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...